inh24 News एंड हरिभूमि ने लोक गायक खेमराज कोसरिया अभनपुर खोला को लोक रंग सम्मान से किया सम्मानित
रायपुर - छत्तीसगढ़ के माटी पुत्र अभनपुर के गौरव गरीब परिवार घर के बेटा ग्राम खोला अभनपुर के निवासी उभरते हुए युवा लोक गायक खेमराज कोसरिया जिन्होंने छत्तीसगढ़ की संस्कृति को आगे देश विदेश में पहुंचने का कार्य कर रहे है जो छत्तीसगढ़ की कला संस्कृति को गीत संगीत के माध्यम से आगे लाने का प्रयास कर रहे है ऐसे युवा को आज लोक रंग सम्मान से inh न्यूज़ हरिभूमि ने किया सम्मननित..... साथ ही साथ inh news मे live प्रसारण के माध्यम से हमेशा छत्तीसगढ़ की बोली भाषा छत्तीसगढ़ को आगे लाने का प्रयास करते हैं, हरिभूमि ई एन एच न्यूज़ छत्तीसगढ़ ने ऐसे ही होनहारो को आगे लाने का प्रयास करते हैं जो अपने कला संस्कृति के माध्यम से अपने माटी के सुगंध को देश-विदेश में पहुंचने का कार्य कर रहे है, ऐसे ही आज खेमराज कोसरिया को लोक गायन..के क्षेत्र मे उन्हें लोक रंग सम्मान से सम्मननित...किया गया