*नगर पंचायत पवनी में हुआ जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन, 169 आवेदन हुए प्राप्त*
कसडोल- नगरपालिका और नगर पंचायत में निवासरत नागरिकों के बुनियादी कार्यों से जुड़े समस्याओं को दूर करने जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन आज 2 अगस्त 2024 को नगर पंचायत पवनी के संतोष चौक के पास किया गया जिसमे नगर पंचायत पवनी में वार्ड 6,7,8,11,12,13 के विभिन्न निहित ग्राहियों ने अपनी अपनी समस्याओं को लेकर आवेदन दिए। नगर पंचायत अधिकारी मजीद खान ने बताया कि नगर के वार्ड वासियों के समस्याओं को लेकर जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन शासन के निर्देशानुसार किया जा रहा है आज के इस शिविर में 169 आवेदन प्राप्त हुए जिसमे में अधिकतम आवेदन प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ पाने हेतु प्राप्त हुआ है इसके साथ ही नवीन राशन कार्ड बनाने, सड़क में सीसी रोड बनाने, नाली निर्माण, नल मरम्मत कार्य समेत अन्य आवेदन भी मिले हैं जिन पर जल्द ही आगे की कार्यवाही की जाएगी । इस दौरान शिविर में ग्रामीणों के सहयोग के लिए नगर अध्यक्ष लोकनाथ साहू, नंदू साहू, कुलदीपक साहू, पत्रकार करन साहू, देव प्रसाद साहू, मनोज साहू, हेमंत साहू, छवि साहू, टंकेश साहू उपस्थित रहे। इस दौरान नगर पंचायत पवनी के अध्यक्ष लोकनाथ साहू ने सभी नगर वासियों से अपील की है कि जन समस्या निवारण शिविर में अपने समस्याओं को आवेदन देकर अवगत कराएं ताकि सभी नगर वासियों की समस्याओं का निराकरण हो सके । आने वाले सोमवार को नगर पंचायत पवनी के कार्यालय में जन समस्या निवारण शिविर आयोजित होगा जिसमे नगर वासी अपने समस्याओं के लिए आवेदन दे सकते हैं ।