सृजन विद्यालय आरंग में 37 वर्षों से मनाते आ रहे हैं रक्षाबंधन का पर्व
सृजन विद्यालय में हुआ रक्षा बंधन का आयोजन
स्थानीय सृजन सोनकर विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आरंग में रक्षाबंधन का आयोजन किया गया । इस अवसर पर बहनों ने अपने भाइयों के लिए घर से राखी लाये और अपने अपने भाइयों का तिलक लगाकर रक्षाबंधन का पवित्र पर्व मनाये।भाइयों ने अपने बहनों के लिए उपहार भी दिए चॉकलेट,पेन,पढ़ाई की सामग्री इत्यादि। बहनों ने भाइयों का मुंह जलेबी से मीठा कराया और इनके एक संदेश भी दिए कि जीवन में कितनी भी खुद में उलझन रहे पर जब भी दूसरे के पास जाए तो उन्हें मीठा ही महसूस हो।
इस अवसर पर विद्यालय में रक्षाबंधन पर्व पर गीत ,कविता लेखन , राखियाँ सजाओ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में विद्यालय की प्राचार्य ने बच्चों को बताया कि यह रक्षाबंधन का पवित्र पर्व आदि काल से चला आ रहा है जब द्वापर में श्री कृष्ण के हाथ कट गए थे तो दौपति ने अपने साड़ी के पल्लू को फाड़कर उस बहते हुए रक्त को रोका था तो श्री कृष्ण ने उनको वचन दिए थे कि जब भी कोई मुसीबत हो मुझे सच्चे मन से पुकारना मैं जरूर आऊँगा। और महाभारत युद्ध के पूर्व जब पाण्डव जुए में सब कुछ हार गए तो दाँव पर दौपति को भी लगा दिए और उसे भी हार गए जब दुःशासन दौपति का चीर हरण करने लगे तो सब मौन मूक दर्शक बने रहे दौपति ने कृष्ण का स्मरण किये और कृष्ण ने उनकी लाज रखी ।दुःशासन चीर खीचते खीचते थक गया पर चीर खीच नहीं पाया।
अनेक ऐसे पौराणिक कथाओं में हमें रक्षाबंधन के महत्व के विषय में जानकारी मिलती है।इसलिए हमें अपनी प्राचीन संस्कृति का सम्मान करते हुए एक भाई को अपनी बहन के रक्षा का संकल्प लेना चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों ने भी
रक्षाबंधन के पर्व को धूमधाम से मनाये स्कूल में यह परंपरा विगत 37 वर्षों से निर्बाध गति से संचालित हो रही है जहाँ इस स्कूल में पूर्व में कार्यरत शिक्षक भी इस पवित्र पर्व को मनाने हेतु अपने काम काज को छोड़कर आते हैं और भाई बहन के पवित्र रिस्ते की परंपरा को कायम किये हुए हैं।
इस अवसर पर विद्यालय के संरक्षक श्री लखन लाल सोनकर ,अध्यक्ष श्री छत्रधारी सोनकर उपाध्यक्ष श्री सियाराम सोनकर कोषाध्यक्ष श्री देवेंद्र सोनकर ,सचिव श्री सूरज सोनकर ,सह सचिव श्री सतीश सोनकर , प्राचार्य श्रीमती यशोदा योगी, उप प्राचार्य श्रीमती भारती वर्मा,प्रधान पाठक सुश्री सोहागा देवांगन भूषण जलक्षत्री ,गोपाल साहू,विजय देवांगन, चंद्रकांत बेलगहे,कल्याणी देवांगन, मधुपटेल चेतन सिंह चौहान सहित समस्त शिक्षकों व बच्चों ने रक्षाबंधन का पर्व मनाते हुए सबको शुभकामनाएं प्रेषित की।