डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय (मेकाहारा) रायपुर, यह कैसा आजादी का अमृत उत्सव ,मनमानी कहे या भूल
रायपुर:- मामला छत्तीसगढ़ राजधानी के सबसे बड़े अस्पताल डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय रायपुर का है, जहां पर अधिकारी कर्मचारी के द्वारा इस प्रकार की घोर लापरवाही कहे या भूल, जहां पर हजारों की संख्या में रोज मरिज ईलाज के लिए आते हैं वह अस्पताल की व्यवस्था इस प्रकार है, जहां पर छजे पर लगा बड़ा होडिंग नाम प्लेट में गड़बड़ी देखने को मिल रही है,जिसे अभी तक अधिकारी कर्मचारी के द्वारा किसी भी प्रकार से कोई सुधार या शुद्ध नहीं दिया गया है, यह कैसा आजादी का अमृत उत्सव है,जहां पर पूरे भारत में आजादी का उत्सव मनाया जा रहा है वहीं छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े हॉस्पिटल की स्थिति आप देख सकते हो स्पष्ट फोटो में दिखाई दे रहा है.हमारे संवाददाता के द्वारा देखा गया कि इतने बड़े महान पुरुष संविधान निर्माता के नाम से संचालित हॉस्पिटल बनाया गया है,यहां पर घोर लापरवाही है, जिसमे मात्र चिकित्सालय के बजाय ाचकित्सालय देखने को मिल रही आप देखते हैं की यहां के कर्मचारी की किस प्रकार शोए हुए है, अब देखने वाली बात यह है की खबर प्रकाशन के बाद शासन प्रशासन क्या कार्यवाही करते हैं या यूं ही ऐसे स्थिति बनी रहती है
तब तक के लिए बने रहे
*सृजन भूमि छत्तीसगढ़ न्यूज़ दैनिक समचार पर*
जो छुपे वहीं छपे