महादेव सट्टा ऐप केस को भी छ• ग • ने सीबीआई के हवाले किया
महादेव सट्टा ऐप को लेकर अलग-अलग स्थान में ई ओ डब्लू ने 70 केस दर्ज किया है।
यह सीजी पीएससी घोटाले के बाद राज्य का तीसरा मामला है जो सीबीआई के हाथो लग गया।
अब देखने वाली बात है कि सीबीआई इस पर कब तक कार्रवाई पूर्ण करके सच्चाई सामने लाती है ।
इस सट्टा ऐप के मामले में अभी तक 400 लोगों से पूछताछ की जा चुकी है एवं कार्यवाही जारी है ,
सीबीआई आज देश की प्रमुख जांच एजेंसी है, जिसकी दोहरी जिम्मेदारी है - गंभीर मामलों की जांच करना |