*रेलवे की लेट लतीफी से यात्री परेशान* मुंबई पुणे और गुजरात जाने वाली ट्रेन 12 घंटे देरी से चल रही है ,जिससे यात्री को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ,शालीमार एलटीटी 12 घंटे देरी से चल रही है इसी तरह हावड़ा मेल 8:30 घंटे देरी से चल रही है, पुणे आजाद हिंद 6:30 घंटा देरी से चल रही है ,हावड़ासमर सत्ता 6 घंटे लेट कंफर्म टिकट होने के बाद भी यात्री को रूट बदलकर चलना पड़ रहा है इन सब का कारण यह है कि पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर से रेल मंडल कटनी मुऱवारा - बीना रेलवे स्टेशनों के बीच दमोह रेलवे स्टेशन को तीसरी रेल लाइन से जोड़ने का कार्य प्रगति पर है जिसे 26 अगस्त से 9 सितंबर के बीच अलग किया जाना है इसी कारण से ट्रेनों का रूट बदला जा रहा है, इसी तरह उमरिया रेलवे स्टेशन को भी तीसरी रेलवे लाइन से जोड़ने का कार्य प्रगति पर है /
*रेलवे की लेट लतीफी से यात्री परेशान*
अगस्त 27, 2024
0
Tags