छत्तीसगढ़ रजक समाज कर्मचारी एवं व्यापारी कल्याण महासंघ द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी,श्रावणी पूजा का आयोजन राज राजेश्वरी मंदिर पावर हाउस भिलाई में किया गया ।
जिसमें समाज द्वारा *स्वच्छता के जनक संत शिरोमणि गाडगे जी महाराज* को नमन किया गया एवं *घाट की पूजा की गई क्योंकि कर्म ही पूजा है* समाज प्रमुख लोग एकत्रित हुए रजक समाज द्वारा हमेशा आपने महा पुरषों को पूजा जाता है सभी समाज के लोग अगर आपने -आपने महापुरषों, पुरखों को पूजे एवं उनके बताए हुए मार्गो में चले तो राष्ट्र एवं समाज का विकास होगा।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे *राष्ट्रीय रजक महासंघ - भारत के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री प्रभुनाथ बैठा* जी जिन्होंने समाज को अपने उद्बोधन में कहा कि हमें समाज में फैली अंध विश्वास को दूर करना होगा एवं समाज को सही दिशा में लेकर जाना होगा , जिससे कि समाज का आर्थिक, सामाजिक सांस्कृतिक विकास हो एवं जो लोग समाज को सही दिशा में काम कर रहे हैं उनका उत्साह वर्धन करना करते रहना होगा ।
*रजक समाज के प्रमुख श्री राम छबीले रजक जी* (संस्कृतिक प्रभारी समाज के पंडित )द्वारा घाट की पूजा की गई , क्योंकि कर्म ही पूजा है उन्हों पारंपरिक गाने गाए घाट से संबंधित।
*रजक समाज के कोषाध्यक्ष मोतीलाल बैठा जी* ने कबीर के दोहे ,बिरहा का पाठ किया , जो की समाज के आर्थिक ,सामाजिक, राजनीतिक एवं सांस्कृतिक विकास का संदेश देते है।
*रजक समाज के संरक्षक श्री गौतम प्रसाद निर्मालकर जी* द्वारा छतीसगढ़ी लोक गीत गया गया ।
* *कार्यक्रम का संचालन मनोज कुमार चौधरी रजक समाज व्यापारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष एवं छ ग मूलनिवासी संघ द्वारा की गया*।*
महासंघ द्वारा यह तय किया गया की प्रेस एवं ड्राइक्लेनिंग सम्बन्धित कार्य का रेट सभी दुकानों का एक ही होगा महंगाई दिनों दिन बढ़ रही है कुछ लोग पुराने रेट में ही काम करे रहे है जिसे उनका नुकसान है ग्राहक का फायदा हो रहा है अब सभी दुकानों में रेट लिस्ट लगाना अनिवार्य होगा जिसके लिया एक कमेटी बनेगी जो इस कार्य को कर रहे है जिसे आर्थिक मजबूती आएगी एवं अन्य महत्वपूर्ण विषय पे चर्चा हुई आने वाले समय में महासंघ द्वारा प्रदेश इश्तर में व्यापारिक समेलन भी कराया जाएगा । सभी लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया ।*
इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे श्री प्रभुनाथ बैठा जी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, मोतीलाल बैठा जी कोषाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी प्रदेश व्यापारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष मछंदर प्रसाद सचिव रामप्रवेश बैठा सचिव छोटू रजक सह सचिव संतोष प्रसाद, संतोष कुमार उपाध्यक्ष ,श्यामलाल उपाध्यक्ष, प्रदीप सागर खेल प्रभारी, राम छबीला सांस्कृतिक प्रभारी, भीम चंद्र सलाहकार, पुरुषोत्तम कनौजिया संरक्षक, आर के पोद्दार ,गौतम प्रसाद निर्मलकर संरक्षक ,अरुण कुमार बैठा सलाहकार, प्रदीप कुमार ,परदेसी कुमार, राजकुमार रजक ,राजकुमार लारी ,उपेंद्र कुमार निर्मलकर, श्यामलाल कनौजिया ,शिव सागर रजक ,शिवनाथ रजक, शिवचरण रजक, सतीश कुमार रजक, सुनील कुमार रजक ,सुग्रीव कनौजिया ,लालचंद, इंदल बैठक ,गौरव रजक ,विकास निर्मलकर, साई रजक।