युवाओं के अंदर सफलता के प्रति जोश , जुनुन, व आत्मविश्वास जगाने हम होंगे कामयाब अभियान की कलेक्टर दीपक सोनी ने की शुरुआत
बलौदाबाजार ! बलौदाबाजार कलेक्टर दीपक सोनी ने युवा छात्र छात्राओं को कैरियर मे सफल बनने उनके अंदर जोश, जुनुन व आत्मविश्वास जगाने जिले में हम होंगे कामयाब अभियान की शुरुआत की है।
कार्यक्रम की शुरुआत जिला मुख्यालय स्थित नगर भवन में हम होंगे कामयाब’ पर कार्यशाला का आयोजन कर किया गया। जिसमें लावलीहुड,कॉलेज, स्किल के प्रशिक्षित छात्र सहित अन्य छात्र छात्राएं लगभग 2 सौ से अधिक संख्या में उपस्थित रहे।
कलेक्टर दीपक सोनी ने कार्यक्रम मे उपस्थित युवाओं का उत्साहवर्धन किया साथ ही उनके शंकाओ एवं प्रश्नों का जवाब देते हुए उनका हौसला बढ़ाया। कलेक्टर सोनी ने कहा ‘हम होंगे कामयाब’ कार्यक्रम जिले के युवाओं के लिए एक वृहद अभियान है। जिला प्रशासन का यह उद्देश्य है कि जिले के युवाओं तक पहुंचकर उनकी करियर काउंसलिंग और गाइडेंस, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी और संपूर्ण शिक्षा के साथ ही उनके मानसिक स्वास्थ्य पर भी ध्यान देकर उनका मनोबल बढ़ाना और उन्हें मार्गदर्शन देना, ताकि जिले के युवा अपना भविष्य संवार सके और सकारात्मक राह की ओर बढ़ सके।