सृजन सोनकर विद्या मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल आरंग में "ग्रीन डे" का हुआ आयोजन
श्रावणमास के पावन महीने पर विद्यालय में ग्रीन डे का आयोजन किया गया इस अवसर सभी बच्चे हरे ड्रेस में तैयार होकर विभिन्न गतिविधियां में भाग लिये जिसमें चित्र बनाना,चार्ट बनाना, निबंध लेखन, कविता, गीत व नृत्य की प्रस्तुति दी साथ ही छत्तीसगढ़ महतारी, शिव पार्वती,किसान,वृक्ष आदि की वेशभूषा से मन मोह लिये। पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षारोपण के महत्व को प्रदर्शित करते हुए प्रहसन ने सबको पर्यावरण के प्रति जागरूक किया। बच्चों की इन प्रतिभाओं को सबने सराहा।
इस अवसर पर विद्यालय के संरक्षक श्री लखन लाल सोनकर ,अध्यक्ष श्री छत्रधारी सोनकर उपाध्यक्ष श्री सियाराम सोनकर कोषाध्यक्ष श्री देवेंद्र सोनकर ,सचिव श्री सूरज सोनकर ,सह सचिव श्री सतीश सोनकर , प्राचार्य श्रीमती यशोदा योगी, उप प्राचार्य श्रीमती भारती वर्मा,प्रधान पाठक सुश्री सोहागा देवांगन सांस्कृतिक प्रभारी चेतन सिंह चौहान सहित समस्त शिक्षकों सहित उपस्थित पालकों ने बच्चों को बधाई और शुभकामनाएं प्रदान की।