ऑपरेशन विश्वास" के तहत थाना लवन पुलिस द्वारा ग्राम डोंगरा में अवैध महुआ शराब बिक्री करने वाले एक शराब कोचिया को किया गया गिरफ्तार
● *आरोपी से कुल 25 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमत ₹5000 किया गया जप्त*
"ऑपरेशन विश्वास" के तहत थाना लवन पुलिस द्वारा जुआ, सट्टा में लिप्त लोगों, अवैध महुआ शराब का निर्माण कर बिक्री करने वाले शराब कोचियों एवं असमाजिक तत्वों पर कार्यवाही लगातार जारी है। इसी क्रम में *आज दिनांक 06.08.2024 को थाना लवन से प्र.आर. नान्हूराम नवरंगे सायबर सेल से प्र.आर. भारत भूषण पठारी व टीम द्वारा ग्राम डोंगरा में घेराबंदी कर* अवैध महुआ शराब का निर्माण कर बिक्री करने वाले एक शराब कोचिया को गिरफ्तार किया गया है। *आरोपी राजकुमार उर्फ राजू उम्र 40 साल निवासी ग्राम डोंगरा थाना लवन से कुल 25 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमत ₹5000 जप्त किया* गया है। आरोपी के विरूद्ध थाना लवन में अपराध क्र. 342/2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध किया गया तथा आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर, माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।