रिमझिम बारिश में निकला 4 फिट लंबा नांग साप
सिमगा ग्राम खंडुवा मे कृष्णा साहु के घर में निकला 4 फिट लंबा नाग सांप प्रदेश में हो रही रात से तेज बारिश के कारण अब साप बिच्छू घर की ओर आने लगे हैं कृष्णा साहु ने बताया कि सुबह से कुछ आवाज फुस फुसाने की आवाज आ रही थी मगर घर के लोग समझ नही पा रहा था जब सांप इधर उधर जा रहा था तो देखा नांग सांप है सांप को देखते ही घर के लोग डर गये जिसे पकडने के लिए सिमगा मे सांप पकडने वाले को बुला कर पकडा और जंगल में छोडा गया। बरसात के मौसम में जमीन के अंदर रहने वाले जीव जंतु घर की ओर या सुखे स्थानों पर बचने के लिए चले जाते हैं तो सभी जगहों पर सावधानी से रहे।