खैरघट में अनजान लोगों ने 55 वर्षिय वृद्ध को मारा चाकू
सिमगा- सिमगा से 8 किमी दुर ग्राम पंचायत खैरघट में 50 वर्षिय वृद्ध विशनाथ यादव को शिव मंदिर में पुजा करते तीन स्कुटी सवार अज्ञात लोग प्रसाद लेने के बहाने धारदार चाकू से प्राण घातक हमला कर दिया जिससे चाकू लगने की सुचना तुरन्त परिवार जनो को दिया और उसे गांव के लोग उसको उठा कर गांव के चौंक मे लाये है उसके बाद विनायक हास्पिटल सिमगा लाया जहां डाक्टरों ने शिवनाथ की हालत गंभीर बताया है यह घटना तब हुआ जब विशनाथ यादव गांव से 500 मीटर दुर मौली मे शिवनाथ नदी के किनारे में शिव मंदिर में पूजा करने गया था तभी तीन लोग मंदिर पास रुका और चाकु से पीठ,कंधा और पेट तीन जगहों पर चाकु से हमला किया उसके बाद तीनो स्कुटी सवार फरार हो गया जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दिया और पुलिस अज्ञात लोगों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर जांच कर रहा है।
सिमगा क्षेत्र में आये दिन चोरी,लुटपाट,चाकु-बाजी जैसे अपराध बढते जा रहा है पुलिस अपराधियों को पकड नही पा रहा है अपराधियों की हौंसले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहा है।