रायपुर की सड़को में लगे सीसीटीवी कैमरा पड़े बीमार
सितंबर 22, 2024
0
रायपुर में सड़कों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की खराबी का असर न सिर्फ आम जनता बल्कि पुलिस की जांच प्रक्रिया पर भी पड़ रहा है। तीन प्रमुख केस इस समस्या को उजागर करते हैं। आमानाका इलाके में 15 जुलाई को नरेश नामक युवक की हत्या, खम्हारडीह में 18 अगस्त को शराब विवाद में चाकूबाजी, और टिकरापारा में कांग्रेस कार्यकर्ता के बेटे की हत्या-इन सभी मामलों में सीसीटीवी कैमरों की खराबी ने जांच में की। खराब कैमरों के कारण पुलिस को आरोपियों के भागने का रूट या पहचान ढूंढने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।
रायपुर में सुरक्षा और ट्रैफिक नियंत्रण के लिए 400 से अधिक ITMS कैमरे लगाए गए हैं, जिनमें से 80 से ज्यादा खराब हैं। मेंटेनेंस की जिम्मेदारी स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की है, लेकिन की कमी के कारण मरम्मत में देरी हो रही है। हालांकि कुछ मामलों में सीसीटीवी ने अहम सुराग दिए हैं, जैसे कि तेलीबांधा में फायरिंग और कई चोरी व अपहरण के मामलों में।
सड़कों पर कैमरे सही तरीके से काम करें तो अपराध नियंत्रण और ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन की रोकथाम में और अधिक मदद मिल सकती है।
Tags