भीम आर्मी के कार्यकर्ता ने शुरू किया जन सम्पर्क
सिमगा-सिमगा परिक्षेत्र में आज भीम आर्मी भारत एकता मिशन छत्तीसगढ़ के जिला बलौदा बाजार के ब्लॉक सिमगा के अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण डहरिया एवं उपाध्यक्ष आशुतोष चेलक एवं सचिव अभय चेलक और भीम आर्मी के सभी साथीयों द्वारा गांव गांव जाकर सदस्य जोड़कर टीम को मजबूत करने का कार्य जमीनी स्तर से चालु हो गया है जिसमे बाबा साहब व बहुजन महापुरुषों की विचारधारा को लेकर लोगों के बीच मे रख रहे हैं जिसमें लोग आकर्षित होकर जूड रहे हैंआज का दौरा बनसाकरा खैरघट एवं माढ़र का हुआ जिसमें युवा और बुजुर्गों को यह बताया गया कि भीम आर्मी भारत एकता मिशन छत्तीसगढ़ संगठन में बढ़-चढ़कर सदस्यता ले यह संगठन महापुरुषों के विचार में चलने वाला संगठन जिसमें हर युवा भागीदारी लेनी चाहिए ये हर गरीब मजदुर दबे कुचले शोषित के हक अधिकार के लिए सड़क से लेकर संसद तक सफर तय किया है तो यकीन मानिए यह जो संगठन है आप सभी का मनोबल गिरने नहीं देगा हम आपके साथ हैं।भीम आर्मी का मुहिम है की गांव गली में जाकर सभी लोगो को भीम आर्मी में जोडना है। साहेब
#भीम आर्मी जिंदाबाद
#चंद्रशेखर आजाद भैया जिंदाबाद
#विनर रतन सिंह भैया जिंदाबाद
#राजेंद्र लहरे भैया जिंदाबाद