सिमगा मुस्लिम समाज के युवाओं ने भीम आर्मी की सदस्यता ग्रहण किया
सिमगा मे भीम आर्मी की सदस्यता अभियान मे मुस्लिम समाज 25 युवाओं ने भीम आर्मी की कार्य व संगठन की विचारधारा से प्रभावित होकर भीम आर्मी ब्लाक अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण डहरिया के नेतृत्व मे बडी संख्या में मुस्लिम समाज के युवाओं ने भीम आर्मी की सदस्यता ग्रहण किया भीम आर्मी के संस्थापक ऐड,नगीना सांसद चंद्र शेखर आजाद जी के कार्य को व दबे कुचले शोषित पीड़ित व्यक्तियों के लिए आवाज उठाने व समानता का अधिकार के लिए लडने वाले भीम आर्मी में सदस्यता ग्रहण किया भीम आर्मी सिमगा परिक्षेत्र में सदस्यता अभियान शुरू किया गांव गांव जाकर युवाओं को महापुरुषों की विचारधारा से अवगत करा रहे हैं इसमे संगठन के युवा साथी गण भी अधिक संख्या में उपस्थित रहे आज भीम आर्मी ब्लॉक सिमगा मिटिंग सम्पन्न रहा । सिमगा में भीम आर्मी सदस्यता अभियान चलाया गया जिसमें से (मुसलमान) क्रांतिकारी साथियों ने भीम आर्मी में शामिल हुये मुख्य रूप से अधिवक्ता - परमानंद बंजारे जी सृजन भूमि पत्रकार - रविंद्र भारती जी ब्लॉक अध्यक्ष - लक्ष्मीनारायणड हरिया जीपा ध्यक्ष आशुतोष चेलक जी ब्लक कार्य उपाध्यक्ष नीतेश बघेल जीब्लॉक सचिव अभय चेलक जी सिमगा परिक्षेत्र राम कोशले व तारविन विधाता जी
और सदस्य गढ़ मौजूद रहा।
नेतृत्व करता :- मोहम्मद आरिफ राजा
जय भीम जय मीम जय संविधान 💙💚