छत्तीसगढ़ की बिलासपुर स्थित स्वामीआत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में 5 साल की बच्ची की पिटाई के मामले में प्रिंसिपल चितरंजन कुमार राठौर और ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (BEO) शिवराम टंडन को पद से हटा दिया गया है। कलेक्टर अवनीश शरण ने प्रिंसिपल को निलंबित करने की सिफारिश भी की है। यह घटना उस समय हुई जब बच्ची अपनी बड़ी बहन के साथ स्कूल आई थी। बच्ची के रोने पर प्रिंसिपल राठौर ने उसे थप्पड़ मारा, जो स्कूल के सीसीटीवी में कैद हो गया। डांट और मार से बच्ची काफी घबरा गई, और इस घटना के बाद उसकी बड़ी बहन ने परिजनों के साथ कलेक्टर से शिकायत की।
कलेक्टर ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बीईओ टंडन को भी उनके पद से हटाया, क्योंकि मस्तूरी विकासखंड के विद्यालयों में नियंत्रण नहीं रखा जा रहा था। उनकी जगह ईश्वर प्रसाद सोनवानी को नया बीईओ नियुक्त किया गया है।कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि बच्चों के साथ दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और प्रिंसिपल के खिलाफ निलंबन का प्रस्ताव रायपुर लोक शिक्षण संचालक को भेजा गया है।
छत्तीसगढ़ की बिलासपुर स्थित स्वामीआत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में 5 साल की बच्ची की पिटाई के मामले में प्रिंसिपल चितरंजन कुमार राठौर और ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (BEO) शिवराम टंडन को पद से हटाए गये
सितंबर 23, 2024
0
Tags