असमाजिक तत्वों द्वारा बाबा साहेब के मुर्ती को तोडी
सिमगा - ग्राम हरिनभटठा में अंबेडकर चौंक मे लगे संविधान निर्माता बाबा साहेब डा भीम राव अम्बेडकर जी के मुर्ती को असमाजिक तत्व के लोगों के द्वारा पत्थर मारकर चश्मा को तोड दिया और पत्थर बाजी किया गया है, जिसको गांव लोगों व भीम आर्मी के ब्लाक अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण डहरिया सतनामी समाज के कार्यकर्ता सिमगा थाना मे जाकर सुचना दिया जिसमे थाना प्रभारी द्वारा जाकर जांच कर एफ आई आर दर्ज किया व टुटी मुर्ती को सुधार करवाया बाबा साहब के मुर्ती टोडने वाले असमाजिक तत्वों की जल्द से पकड़कर जेल में डालने व कडी कार्रवाई के लिए भीम आर्मी व सतनामी समाज के सदस्यों व समाज के लोगों की मांग है जिसमे लक्ष्मी नारायण डहरिया व शत्रुहन मार्कंडेय,राम कोसले, दीक्षित ओगरे तोप सिंग कोसले, विवेक ओगरे एवं बहुजन समाज के लोग मांग कर रहे हैं।