*सिमगा शिवनाथ नदी का जल स्तर बढने पुल डुबा*
सिमगा- प्रदेश में हो रहे लगातार झमाझम बारिश से नदि नाले उफान पर आ गये हैं वही सिमगा मे शिवनाथ नदी का जल स्तर बढने से पुल डुब गया है।वही सिमगा पुलिस और बेमेतरा पुलिस द्वारा दोनो छोर में बेरिकेडिंग कर लोगों को रोका गया है ताकी कोई पुल पार न कर सके, यह मार्ग बंद कर बाई पास पुलिया से लोगों का आना जाना कर रहे हैं ।पिछले कई दिनों से बारिश न होने के कारण खेत खलिहान सुख गया था किसान चिंतित होने लगे थे मगर मौसम ऐसा करवट बदला की एक ही दिन में खेत खलिहान नदी नाले उफान पर आ गया है किसानों के चेहरे पर मुस्कुराहट आ गया है हमारे टीम लोगों से अनुरोध करता है कि नदि नाले उफान पर हैं तो पार न करें