तेंदुभाठा,मांढर,तोरा च,क्रवाय का सम्पर्क बाढ़ से टुटा
सिमगा- प्रदेश में लगातार झमाझम बारिश से बांध और नदि नाले उफान पर है कई रास्ते बंद होने से अवागमन ठप है तो कही कई गांवों का सम्पर्क टुट चुका है जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है सिमगा परिक्षेत्र के आस पास के गांवों का सम्पर्क टुट चुका है पास के गांव तेंदुभाटा गांव का रास्ता खंडुवा रास्ता और कचलोन रास्ता पानी में डुबने से सम्पर्क टुट चुका है वहीं मांढर ब का सम्पर्क भी खैरघट से टुट चुका है और वही तुलसी गांव का चकला नाला डुबने से तोरा, चक्रवाय का सम्पर्क का टुट चुका है गांव का रास्ता बंद होने से लोगों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है जरुरत की समान के लिए भी लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।अभी भी जल स्तर बढता ही जा रहा है खेत खलिहान सब लबालब भरा हुआ है