चोराहा नवागांव गांव मे देखा गया तेंदुआ गांव में डर का माहौल
सिमगा - सिमगा से 17 कि मी दुर ग्राम पंचायत चोरहा नवागांव में देखा गया है तेंदुआ सांथ मे उसके दो बच्चे भी शिवनाथ नदी के किनारे बसा यह गांव है जो यही से लगा हुआ एक बाडी है जहां गन्ने व सब्जियां लगायी जाती है जिसके कारण से यहां हमेशा हरा भरा रहता है और बाडी का सब्जी गन्ना व शिव नाथ नदी का पानी पीकर जंगली जानवर यहां रहने लगा है
आज सुबह 10 बजे गांव के लोग पानी टंकी बनाने वाले मजदूर व अन्य लोगों ने कोतवाली वाला बाडी से दुसरे बाडी मे रोड पार करते देखा ऐसा बताया गया है कि गांव में एक तेंदुआ देखा गया है जिसके दो बच्चे हैं
तेंदुआ देखने के कारण गांव के लोगों को और रात में आने जाने वाले लोगों को रात में निकलने से मना किया गया है ताकी किसी को कोई भी नुकसान या हमला ना करें। तेंदुआ देखते ही इसकी खबर गांव व आप पास के लोगों को सुचना देकर सचेत किया