तक्षशिला कम्प्यूटर सेंटर संचालक ने बांटा स्मार्ट वाच व बैग
सिमगा - आज दिनांक 11 सितंबर को तक्षशिला कंप्यूटर सिमगा तथा कठिया में छात्रों को उपहार स्वरूप स्मार्ट वॉच तथा बैग वितरण सेंटर संचालक दीपक साहू द्वारा किया गया। यह स्मार्ट वॉच तथा बैग छात्रों की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए तथा शिक्षा की विस्तार को ध्यान में देखते हुए बच्चों को वितरण किया गया स्मार्ट वॉच को प्रतियोगिता के माध्यम से दिया गया है जिससे बच्चों में उत्साह के साथ-साथ शिक्षा के प्रति प्रेम तथा जिज्ञासा बनी रहे।
गोमती साहू जो केंद्र की पूर्व छात्रा थी तक्षशिला कंप्यूटर ने उन्हें उनके अच्छे व्यवहार तथा केंद्र के प्रति अच्छे कार्यों को देखते हुए उनको प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया।वितरण कार्यक्रम में तक्षशिला कंप्यूटर संचालक तथा सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रही।