आनंद हॉस्पिटल खरोरा का हुआ भव्य शुभारंभ कार्यक्रम में विधायक धरसीवा उपस्थित रहे
बलौदाबाजार/खरोरा, सृजन भूमि छत्तीसगढ़ दैनिक अख़बार ।
अपने निजी 2 से 3 दिन आनंद हॉस्पिटल भी अपनी सेवा ही एक करते हैं, विशेषज्ञ और उनका भी बहुत ही और कम दर सुव्यवस्थित हॉस्पिटल में में आनंद से अब लोगों और रायपुर के भी उपचार हेतु की सेवा मिल शुभारंभ अवसर अनुज शर्मा मौजूद रहे साथ हॉस्पिटल के प्रफुल्लित अवस्था साथ सबसे बड़ी इस अस्पताल निशुल्क तथा बलौदाबाजार रायपुर। मुख्य मार्ग पर खरोरा स्थित आनंद हॉस्पिटल का आज भव्य शुभारंभ हुआ शुभारंभ के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के अम्ला क्षेत्रवासी, नगरवासी तथा आसपास के आंचल से काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित है लोगों ने बताया कि डॉ देवेश वर्मा और डॉक्टर चांदनी चंद्राकर का क्षेत्र में बहुत ही नाम प्रचलित है क्योंकि रायपुर, पलारी, बलौदाबाजार और अब खरोरा में हॉस्पिटल होने से यहां भी सेवा देने का अवसर मिलेगा और क्षेत्रवासियों को उनका भरपूर लाभ भी मिलेगा चाहे वह महिला के किसी संबंधित उपचार की बात हो डॉक्टर चांदनी चंद्राकर भरोसेमंद डॉक्टर है और दूर-दूर से भी लोग उनके पास आते हैं परामर्श लेते हैं उपचार करते हैं और समय-समय पर मार्गदर्शन
भी लेते हैं। क्षेत्रवासियों ने बताया कि डॉक्टर देवेश में भी रायपुर में अस्पताल में सप्ताह में वहां रहते हैं और बलौदाबाजार में देते हैं वह भी बहुत तकनीकी रूप में काम सर्जन डॉक्टर है जो अनुभव है वह कामगार साबित होता है पर और अच्छा इलाज जो है आनंद मिलता है और खरोरा हॉस्पिटल के प्रारंभ होने को बलौदाबाजार बीच के स्थान में आनंद हॉस्पिटल जाएगी। आज पर मुख्य रूप से धरसींवा विधायक भी ही साथ स्टाफ के लोग भी में दिखे साथ ही बात यह है कि में ओपीडी का इलाज पर 50त्न की भारी छूट भी मिलने जा रही है।
आनंद हॉस्पिटल में मुख्य रूप से दी जा रही सुविधाएं में स्त्री प्रस्तुति एवं निःसंतान रोग, जनरल एवं लेक्रौस्कोपिक सर्जन, हड्डीरोग, कान नाग गला एलर्जी, कैंसर सर्जन, न्यूरो सर्जन, क्रिटिकल केयर, चेस्ट रोग, रेडियोलॉजिस्ट, यूरो सर्जन, पेट के सभी बीमारी का इलाज, पित्त एवं किडनी पथरी का इलाज, अपेंडिक्स, हाइड्रोसील, हार्निया, फिस्चुला, पाइल्स, मूत्र रोग, बवासीर का इलाज एवं सफल ऑपरेशन, दूरबीन द्वारा सभी प्रकार का ऑपरेशन, जले हुए मरीजों का ईलाज एवं प्लास्टिक सर्जरी, चोट के निशान को मिटाना एवं पुराने से पुराने घांव, गोदना मस्सा निकलवाना, कान की सिलाई, बालों के झड़ने ट्रांसप्लांट सर्जरी, सभी प्रकार के गुप्त रोगों का इलाज, यौन इच्छा में कमी तनाव में कमी इस तरह से कई गंभीर बीमारियों के साथ- साथ कई प्रकार के सर्जरी का भी इलाज बड़े सुंदर और सुव्यवस्थित
ढंग से आनंद हॉस्पिटल में सुविधा मिलने जा रही है।
मैडम के जन्मदिन के शुभ अवसर पर एक और उपलब्धि
खरोरा आनंद हॉस्पिटल में स्थित आज का शुभारंभ बधाई
एक पावन पर्व की तरह लगा क्योंकि आज आनंद हॉस्पिटल का संचालक डॉक्य चांदनी और अपने जन्म दिवस के शुभ अवसर पर आज उन्होंने इस अपने जन्म दिवस को सुशोभित करने हेतु एक नया आयाम प्रदत्त किया और एक और आनंद हॉस्पिटल
का निर्माण किया और अब लग रहा है कि आनंद हॉस्पिटल में के मरीज उपचारही दिखाई देगान दो चांदनी चंद्राकर मैडम ने क्षेत्र वासियों को अपने जन्म दिवस के अवसर पर बधाई एवं शुभकामनाएं लिए और धन्यवाद भी किए।