छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में 18 सितंबर को सुबह करीब 11 बजे एक 18 दिन के बच्चे का अपहरण हुआ। आरोपी, आकांक्षा शर्मा, ने बच्चे को झूले से उठाकर थैले में डालकर ले जाने की कोशिश की। यह घटना बचेली के रेलवे कॉलोनी, गंगूपारा में हुई, जहां बच्चे की मां छोटी पानी भरने गई थी, जबकि बच्चा झूले पर सो रहा था।
जब आकांक्षा बच्चे को लेकर जा रही थी, तो कुछ स्थानीय लोगों ने उसे देखा और पुलिस सूचित किया। पुलिस ने तुरंत नाकेबंदी की चार घंटे के भीतर के से बच्चे को सुरक्षित बरामद कर लिया।
पुलिस ने आकांक्षा शर्मा के साथ दो अन्य दंतेश्वरी खिलो और साहिल अहमद, को भी गिरफ्तार किया। दंतेवाड़ा के SP गौरव राय ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि उन्होंने बच्चे को पालने की इच्छा से उसका अपहरण किया था। वे बच्चे को एक इनोवा कार में रायपुर की में ले जा रहे थे, जब पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। सभी तीन आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।