सिमगा - शिवनाथ नदी में बाढ आने से ग्रामीण क्षेत्रों में बडा प्रभाव पडने लगा है । ग्राम खैरखट में बाढ का पानी बस्ती तक आ पहुंचा है पानी घरों में भरने लगा है लोग घर छोड़कर चौंक चौराहे पर शरण लिए है नदि के किनारे बसे मांझी डेरा जाने का रास्ता पुरा डुब गया है लोग जान जोखिम में डालकर नांव से आना जाना कर रहे हैं। बाढ पिडित परिवारों के लिए कोई भी सरकारी भवन स्कुल, पंचायत भवन सामुदायिक भवन में रहने की व्यवस्था नहीं किया गया है गांव के चौंक चौराहे व कुछ लोग रिस्तेदारो के यहां रहकर समय निकाल रहा है सभी बाढ पिडित परिवारों का खाना पिना हराम है और अभी तक बाढ पिडितों के लिए शासन प्रशासन द्वारा कोई व्यवस्था व राहत सामग्री नही पहुचायी गयी है जहां लोगों की नाराज़गी देखी जा रही है शासन प्रशासन के प्रति ।बाढ के पानी से पुरा गांव टापु में तब्दील हो गया है क्या स्कुलों के रास्ते बंद हो गया है स्कुलों की छुट्टी कर दी गई है गांव से बाहर जाने का कोई रास्ता नहीं है,तो आसपास के गांव के रास्ते भी बंद हो गया है। लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है नदि के पानी गांव तक आने से जलीय जीव व सांप बिच्छू किडा सुखे स्थानों व घरों में घुसने लगा है जिससे लोगों को खतरा है।
खैरघट गांव मे बाढ का पानी घरों में घुसा
सितंबर 13, 2024
0
*खैरघट गांव मे बाढ का पानी घरों में घुसा
Tags