खंडुवा मे यातायात पुलिस ने 160 ट्रैक्टर मे स्टीकर लगाये व हेल्थ चेकअप किया
सिमगा- यातयात पुलिस ने एस पी साहब ने निर्देशन में यातायात थाना प्रभारी सिमगा नरेन्द्र कांगले के नेतृत्व में सिमगा यातायात पुलिस के द्वारा पुरे क्षेत्र के लगभग 160 टैक्टरों टाली पर स्टीकर लगातार टैक्टर चालकों को यातायात नियमों के बारे में बताया गया थाना प्रभारी कांगले ने रात के समय में रेडियम स्टीकर लगातार चले कोई भी दुर्घटना नहीं होगा और आपकी ज़िंदगी सुरक्षित व दुसरो को सुरक्षित रखें । थाना प्रभारी सिमगा योगिता बाली खपर्डे ने बताया की आज कल क्षेत्र में व शोशल मिडिया में फर्जी अकाउंट के साथ धोखाधडी कर रहा जिससे लडकियां उसका शिकार हो रहा है जिससे बचने के लिए बोला कोई फोन से या और कोई आपसे आओटीपी या अकाउंट नंबर ना दे ऐसा कुछ होता है तो तुरंत पुलिस को सुचना व सांथ मे स्वास्थ विभाग द्वारा हेल्थ चैकअप कैंप लगाकर सभी लोगों का स्वास्थ्य चैकअप किया क्षेत्र से लोगों ने अपनी यातायात नियमों के लिए अपनी जिम्मेदारी निभाते हुऐ अधिक संख्या में टैक्टर ट्राली हार्वेस्टर लेकर उपस्थित रहे इस मौके पर थाना प्रभारी कांगले, प्रधान आरक्षक मरकाम,आरक्षक विरेन्द्र महिंलांगे,देवानंद घृतलहरे ,भानु मार्कंडेय, पन्ना लाल जांगडे, भुनेश्वर ठाकुर आप पास के कोटवार पत्रकार व आम नागरिक अधिक संख्या में उपस्थित रहे।