शिक्षा विभाग की बड़ी कार्यवाही प्रधान पाठक को जान से मारने की धमकी और आदतन स्कूल देरी से आने के आरोप में सहायक शिक्षक निलंबित .- मामला पीऍम श्री स्कूल नवापारा सोमवारी बाजार स्कूल ब्लॉक अभनपुर जिला रायपुर का है, शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार श्री युगेंद्र खेलारे प्रधान पाठक पीऍम श्री स्कूल सोमवारी बाजार नवापारा पदस्त है, श्री युगेंद्र खेलारे प्रधान पाठक ने शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों से शिकायत किया की श्री रूपेश साहू सहायक शिक्षक एलबी उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है और आदतन स्कूल देरी से आता है ,इसी बात को लेकर दोनों में बहस हो गई ,जिसके कारण शिक्षक रूपेश साहू ने प्रधान पाठक श्री युगेंद्र खेलारे को जान से मारने की धमकी दे डाली ,जिसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की गई l जांच टीम गठित किया गया जिसमें दोनों पक्षों से पूछताछ की गई ,पूछताछ की रिपोर्ट के बाद उच्च अधिकारियों ने निर्णय लिया की सहायक शिक्षक एलबी श्री रूपेश साहू पीऍम श्री स्कूल नवापारा सोमवारी बाजार ब्लॉक अभनपुर में पदस्त प्रधान पाठक को जान से मारने की धमकी दी, जिसके कारण रूपेश साहू सहायक शिक्षक एलबी पीऍम श्री स्कूल नवापारा सोमवारी बाजार स्कूल ब्लॉक अभनपुर को शिकायत/ निल. ज्ञापन क्रमांक 11735/36/2024 दिनांक 08/10/2024 शिकायत की जांच करने पर पाया गया कि श्री रुपेश साहू सहायक शिक्षक एलबी सोमवारी बाजार नवापारा बहुत ही दुत्साहसी और स्वेच्छाचारिता अनुशासन हीनता वाले हो गये है ,उसके द्वारा विद्यालय के समय पर व्यक्तिगत कार्य को प्राथमिकता दिया जाता है अपने कर्तव्य में लापरवाही और शासन के आदेशों की अवहेलना करता है ,
जिसके कारन शासन के आदेशानुसार श्री रुपेश साहू सहायक शिक्षक एलबी पीऍम श्री स्कूल नवापारा सोमवारी बाजार स्कूल ब्लॉक अभनपुर को अनुशासरात्मककार्यवाही छत्तीसगढ़ सिविल सेवा अधिनियम 1965 नियम खंड 123 का उल्लंघन करने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया / निलंबन की अवधि में सम्बंधित मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी अभनपुर निर्धारित किया गया है निलंबन की अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता दिया जायेगा / इस कार्यवाही से उन शिक्षको को सबक लेना चाहिए जो शासन के नियमो का उलंघन करते है और स्कूल समय अवधि पर नही पहुचते /