छत्तीसगढ़ मिडिया एसोसिएशन के जिला महासचिव गरियाबंद बनाए गए मनोज गोस्वामी
गरियाबंद- छत्तीसगढ़ मिडिया एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश रात्रे एवं प्रदेश संरक्षक टी एस कंवर व प्रदेश उपाध्यक्ष वेद भूषण स्नेही, रायपुर संभाग अध्यक्ष परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद जिला अध्यक्ष चंद्रहास निषाद एवं अन्य वरिष्ट सदस्यों के अनुशंसा पर गरियाबंद जिले के पत्रकार मनोज गोस्वामी को छत्तीसगढ़ मिडिया एसोसिएशन के जिला महासचिव गरियाबंद के पद पर नियुक्त किया गया है।
बता दें कि पिछले तीन वर्षों से मनोज गोस्वामी गरियाबंद जिला में सदस्य के पद पर कार्यरत थे जिसके बाद इन्हें पद भार दिया गया है।
मनोज गोस्वामी को महासचिव के रूप में नियुक्त किया गया है।वहीं इस नियुक्ति पत्र नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने कहा कि एसोशिएशन के प्रदेश पदाधिकारियों के द्वारा हमें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है उसे निष्ठापूर्वक निभाने का प्रयास करेंगे, साथ ही नवनियुक्त पदाधिकारियों ने इस नियुक्ति के लिए प्रदेश के सभी वरिष्ट पदाधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया है। साथ नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के साथ क्षेत्र वासियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है।