रायपुर, फाफाडीह खोरियार होटल अमित सेल्स के सामने भीषण अग्निकांड जन-धन की हानि नहीं हुई लेकिन भगदड़ मची
राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन पर एक युवक की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी गई है। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान रोमत जांगड़े उर्फ सलमान के रूप में हुई है, जो मुंगेली का निवासी था और वर्तमान में सिलियारी, रायपुर में रह रहा था। यह घटना रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 के बाहर हुई है। बताया जा रहा है कि हमलावरों ने युवक पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी। फिलहाल, हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने इस मामले में दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।