गुरु दर्शन मेला के संबंध में गुरू प्रियंका दीदी ने लिया बैठक
सिमगा - प्रतयेक वर्ष की भांति अगमधाम खंडुवा मे होने वाले तीन दिवसीय गुरु दर्शन मेला 11.12.13 अक्टूबर को होने वाला है जिसके संबंध में खडुवापुरी में गुरु माता राजराजेश्वरी कौशल माता जी व राजनंदनी गुरु दीदी प्रियंका जी के मार्गदर्शन में आज दिनांक 04/10/24 दिन शुक्रवार को अगमधाम खडुवा स्थित गुरुद्वारा में बैठक सम्पन्न हुआ जिसमे गुरु दर्शन मेला को देखते हुए सभी विभागों को जिम्मेदारी सौंपी गयी दुर दुर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए रहना ,खाना पिना, सुरक्षा आदि के संबंध में चर्चा किया गया। इस मौके पर पवित्र धाम खंडुवा पूरी में आगामी 12 अक्टूबर को होने वाली विजयदशमी गुरु दर्शन मेला के आयोजन संदर्भ में राज महंत, जिला महंत तहसील महंत सामाजिक कार्यकर्ता समाज के प्रमुख जनों एवं ग्रामवासियों के उपस्थिति में बैठक सम्पन्न हुआ! जिसमे सभी मानव समाज को गुरु दर्शन मेला का लाभ उठाने के लिए संत जन जरुर पहुंचे।
नोट:- मेला 11,12,13 अक्टुबर को तीन दिवसीय रहेगा!!