ग्रामीण क्षेत्रों मे कृषि के चलते खेतिहर हरा भरा से रंग रंगा है जिसे देख कर किसान खुश महसूस कर रहा और कई खेतो मे हरुना धान का निकलना चालू हो गया और निकल भी गया बाकी महामाया सरना एचएमटी धान मे दुध भराई चालू हो गया है मौसम के बदलाव कारण कभी-कभी बरदाना फसलों मे बीमारी आने कि संभावना कुछ पल बना रहता है इस लिए किसान लोग कृषि बीज भंडार केन्द्र से दवाई खरीदकर अपना फसल सुरक्षा रखने मे रसायनिक खाद पदार्थ छिड़काव जारी भी रख रखा है
वही दूसरी ओर धूप इतना तेज है कि कृषि के तहत् काम करने जाने वाले किसान लोग के लिए काफी समस्या बना हुआ है सूर्य किरणे से निकलने वाली
तापमान इतना अधिकतर तेज है कि गर्मी से कई लोग का सर्दी खांसी जुखाम तो आम बात है खेत मे चक्कर खा कर गिर जा रहा और ताइफाई बुखार जैसे शिखर बन जा रहा
खेती का काम अंचल मे अभी भी लगातार चल रहा जहा बंजर भूमि सवर रहा है हमारे छत्तीसगढ़ राज्य वासी किसान बड़ा भाग्यशाली है जो
मां छत्तीसगढ़ महतारी के
कोख मे जन्म लिया
जिसे गर्भ से मां छत्तीसगढ़ महतारी पुकारने का अवसर मिलता है यही छत्तीसगढ़ बंजर भूमि मे किसान का जीवन सवर रहा और अपने परिवार का भ्रमण पोषण कर रहा रहा फसल को देखकर किसान अगले साल जैसे इस साल भी बहुत खुश नजर आ रहा है दशराह मानकर कई ग्रामीण क्षेत्रों में धान का कटाई चालू भी हो जायेगा