नवापारा राजीम में अवैध पैथोलॉजी लैब संचालित
नवापारा तर्री रोड स्थित साहू पैथोलॉजी लैब अवैध तरीके से संचालित हो रहा है जो मरीज के सेहत के साथ खिलवाड़ है, साहू पैथोलॉजी लैब में किसी भी प्रकार का कोई भी गवर्नमेंट पैथोलॉजी एक्ट के तहत डॉक्यूमेंट नहीं है, फिर भी अवैध रूप से यहां पर यह अपना कारोबार संचालित कर रहा है बाकायदा एक ऑपरेटर भी रखा हुआ, रेट लिस्ट भी रखा हुआ है|
बड़े लैब की तरह
खून, पेशाब की जांच करता है और मनमानी रकम लेते हैं, ऐसे में शासन प्रशासन को ध्यान देना चाहिए कि यह आवेध तरीके से संचालित पैथोलॉजी लैब जो नगर पालिका के ठीक पीछे शॉप में संचालित हो रहा है, बाकायदा बोर्ड लगा के रखा हुआ है जिसमें लिखा है हार्मोन , जाँच,खून की जांच और पेशाब की जाँच, कुछ दिन पहले ही शासन प्रशासन ने बलौदा बाजार में ऐसे ही पैथोलॉजी लैब को कार्यवाही करते हुए सील किया था अब देखने वाली बात यह है कि शासन इसमें कब तक कार्यवाही करती है