ओवर लोड डस्ट टेलर गाडी बीच रोड मे पलटा 1 किमी तक उड रहा है धुल
सिमगा - सिमगा से 7 किमी दूर नेशनल हाईवे दामाखेडा चंदेरी के बीच ओवरलोड डस्ट से भरा टेलर बीच रोड मे पलट गया जिससे उसमे भरा डस्ट पुरे रोड मे बिखर गया 1 किमी दूर तक धुल उड रहा है। लोगों को बहुत परेशानी हो रहा है।आज कल टेलर गाड़ियों में ओवरलोड क्षमता से अधिक के कारण हाइवे मे जगह जगह फलाई एस गिरता रहता है जिसके धूल के कारण एक्सीडेंट गाड़ियों मे टकराव होता रहता है हादसे में कमी नहीं आ रहा है कही डस्ट गिरा रहा है तो कही गाड़ियां पलट कर डस्ट सडक पर बिखर रहा है जहां खडा होता है वहां धुल उड रहा है इसके कारण से राहगीर परेशान होता है बडी मुश्किल से यात्रा कर पाते हैं। लोगों की जान भी जा रहा है शासन प्रशासन को कोई मतलब नहीं कहां क्या हो रहा है गाड़ियां ओवरलोड चल रहा
मनमाने ओवरलोड डस्ट लेकर चला रहा है जिम्मेदार कौन
फलाईएस गाड़ियां ओवरलोड डस्ट लेकर रोड मे धुल उडा रहा जगह हादसे हो रहा है नेता मंत्री लोग डेली आना जाना कर रहे हैं मगर सब अनदेखा करके जा रहे हैं किसी को कोई मतलब नहीं कहां क्या हो रहा है शासन प्रशासन को कोई मतलब नहीं कोई कार्यवाही नही हो रहा है इस कारण से रोड पर डस्ट गिरा रहा है लोगों को परेशानियां हो रहा है हादसे हो रहे हैं जवाबदार अधिकारी कर्मचारी हाईवे से संबंधित अधिकारियों कर्मचारी को कोई मतलब नहीं है
धुल से वाहनों में हो रहा है टक्कर
टेलर क्षमता से अधिक डस्ट लेकर रोड मे जाता है तो गिला होने के कारण निचे गिरता है फिर सुखने के बाद धुल बनकर उडता है धुल इतना हो जाता है की लोगों को या गाडी वालो को दुसरा वाहन देख नही पाता और लोगो के आंख में पड जाता है जिससे गाडी का बैलेंस बिगड जाता है फिर दुसरे गाड़ियों में जाकर टक्कर हो जाता है जिससे बडी दुर्घटना हो जाता है और लोगों की जान भी चला जाता है