आपको बता दे कि ग्राम पंचायत बोहरडीह मे मितानिन दिवस बड़ी ही सहरणीय से मनाया गया गांव अंचल मे मितानिन द्वारा लोगो का स्वस्थ स्वच्छता का ध्यान एवं ख्याल रखता है इसलिए मितानिन लोग का रिस्पेक्ट करना चाहिए उसका सम्मान करना चाहिए कई बार अभियान चला कर लोगो को जागरूक करता है जैसे कि कोई बच्चा कुपोषित रहता है उसका खान पान सेहत के लिए जानकारी उपलब्ध कराई जाती है कोई महिलाए पुरुष बीमार पड़ जाती है और हॉस्पिटल ले जाने मे हमे मितानिन लोग का ही जरूरत पड़ता है प्रेगनेंसी महिलाए को डिलीवरी कराने स्वास्थ केन्द्र एवं हॉस्पिटल ले जाने मे मितानिन का ही मदद लेना पड़ता हैर
छत्तीसगढ़ शासन के पहल मे हर गांव शहर मे मितानिन को एवलेबल कराया गया है ताकि कोई भी आम आदमी को इधर उधर भटकने कि जरूरत न हो जिसे मितानिन द्वारा लोगो को सही टाईम हॉस्पिटल स्वास्थ केन्द्र ले जा कर ईलाज करा सके वैसे कई प्रकार का मितानिन द्वारा हमारे लिए सहयोग प्रदान करता है जिला बलौदा बाजार पलारी सिमगा कसडोल भाटापारा एवं कई जगह मितानिन दिवस मनाया गया वही दूसरी ओर पलारी अन्तर्गत ग्राम पंचायत बोहरडीह मे मितानिन दिवस गर्व के साथ मनाया और श्रीफल भेट करके साड़ी से मितानिन बहनों को सम्मानित किया गया जिसमे सरपंच कान्ति बाई ठाकुर उपसरपंच चिंताराम बंदे एवं उनके साथी पंचगण लोग मौजूद रहे