आपको बता दे कि ग्राम पंचायत गिधपुरी मे पूर्व सरपंच श्री नोहर गिरी गोस्वामी 40(2) धारा के तहत् पद से पृथक कर दिया गया है ग्राम पंचायत गिधपुरी स्थानापन्न सरपंच नियुक्त कि जाने प्रस्तावित किया गया विषयांतर्गत लेख है कि पूर्व सरपंच श्री नोहर गिरी गोस्वामी के ऊपर लगे भ्रष्टाचार आरोप के चलते पंचगण एवं ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा था जिससे जिलाधीश ने संज्ञान मे लेकर शासन आदेशानुसार सरपंच के ऊपर कार्यवाही करते हुए पूर्व सरपंच श्री नोहर गिरी गोस्वामी को पद से बर्खास्त कर दिया है एवं ग्राम पंचायत गिधपुरी मे पीठासीन तथा अधिकारी द्वारा नियुक्त स्थानापन्न सरपंच पद भार ग्रहण करने का निर्देशित किया है और 18/11/2024 को गिधपुरीवासी दिलीप सागरवंशी को ग्राम पंचायत गिधपुरी के स्थानापन्न सरपंच नियुक्त किया और संपूर्ण विधियों से पद भार ग्रहण किया गया जिसमे पंचगण जीवन लाल यादव दीना पुरेन्वे लोकनाथ चोखे लाल साहू ललिता वर्मा धनेश्वरी यादव कामिन ध्रुव हेमकुमारी ध्रुव गुड्डी जोशी उषा टंडन हेमीन सागर वंशी लकेश्वर गोस्वामी मुनेश ध्रुव आदि ग्राम पंचायत गिधपुरी मे सभी मौजूद रहा