हर साल की जैसे इस साल भी यादव समाज के लोग एकत्रित होकर मातर त्यौहार को बड़ी ही गर्व से मनाये
और दर्शक को देखने को मिला है भगवान बलराम के बड़े भाई श्रीकृष्णा राधा का पूजा पाठ कर और गांव के माता पिता स्मृति ध्यान कर कार्यकम को जोरो शोरो से वेशभूषा मे तैयार हो कर इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे अपना योगदान दिया है बैंड बाजा झांझ मंजीरा के साथ सहाड़ा चौक चौराहे मे यादव भाई द्वारा नाच गान किया गया जहा ग्रामीण लोग महिला पुरुष छोटे बड़े बच्चे लोग देखने कई जनसंख्या मे उमड़े
जहां राऊत जाति के लोग मन मे उत्साह भर कर अपना कार्यक्रम को ग्रामीण के बीच दोहा लगा लगा कर अपना पारंपरिक को नित्य कर निभाया गया जहा कार्यक्रम स्थल मे गांव वासी काफी जनसंख्या मे मौजूद रहा,कार्यक्रम होने के बाद लोगो को खीर नारियल कुम्हड़ा प्रसाद के रूप मे वितरण भी क्या गया