संत शिरोमणि गुरू घासीदास बाबा राज्य स्तरीय काव्य लेखन प्रतियोगिता 2024 का परिणाम घोषित
भागबली उइके का रहा शानदार प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान पर परमानन्द बृजलाल दावना व तृतीय स्थान पर लक्ष्मी नारायण कुम्भकार एवं अमृता रवि दूबे रहीं।
खरसिया : प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी गुरू घासीदास बाबाजी की 268 वीं जयंती के पावन पर्व पर 'काव्य कलश कला एवं साहित्य मंच, छत्तीसगढ़' द्वारा 'राज्य स्तरीय काव्य लेखन प्रतियोगिता 2024' का आयोजन किया गया।
इस वर्ष भी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से श्रेष्ठ रचनाएँ प्राप्त हुईं जिन्हें वरिष्ठ साहित्यकारों के पैनल में विचार मंथन के लिए भेजा गया था। निर्णायकों से प्राप्त अंकों के आधार पर 28 दिसम्बर की शाम विजेता प्रतिभागियों के नाम घोषित किए गए।
बेहद कठिनाई से जारी परिणाम के अनुसार प्रथम स्थान पर एक, द्वितीय स्थान पर एक व तृतीय स्थान पर दो एवं साथ ही टॉप टेन प्रतिभागियों का भी चयन जारी किया गया।
प्रतियोगिता में भागबली उइके प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान पर परमानन्द बृजलाल दावना रहे। तृतीय स्थान पर लक्ष्मी नारायण कुम्भकार एवं अमृता रवि दूबे रहीं।
टाप टेन में गजानन पात्रे, दिलीप टिकरिहा, हरिश पाण्डल, आशीष बघेल, चोपेश्वर साहू, राजू छत्तीसगढ़िया, पुष्पराज साहू, टेकचंद पाण्डल, डाॅं केवरा यदु एवं डिजेंद्र कुर्रे चयनित रहे।
प्रथम तीन स्थान प्राप्त प्रतिभागियों सहित सभी प्रतिभागियों को काव्य कलश मंच के द्वारा आगामी समय में आयोजित होने वाली भव्य सम्मान समारोह में आमंत्रित सम्माननीय अतिथियों एवं निर्णायकों की गरिमामय उपस्थिति में सम्मानित किया जाएगा।
इस वर्ष जिनकी रचनाएँ प्राप्त हुईं हैं उनमें प्रमुख रूप से सर्वश्री नर्मदा सेवक दीवान 'नैना' सुकुलबाय (सिरपुर), बिसेन कुमार यादव 'बिसु' रायपुर, मदन मंडावी ढारा डोंगरगढ़, होरीलाल उमरे बसनी धमधा, कमलेश कुमार साहू सरोरा रायपुर, हरमन कुमार बघेल आरंग रायपुर, गोकुल राम साहू धुरसा राजिम घटारानी, दुर्गेश करमाकर बिलासपुर, लखन लाल राठौर- खरसिया, मोहन कंसारी, नूपुर कुमार साहू, श्रीमती सविता विश्वास धरमजयगढ़, लोकनाथ यादव धमधा दुर्ग, अशोक पटेल 'आशु' शिवरीनारायण, गणेश्वर आजाद 'गवईहा', कमल जांगडे बेमेतरा, गणेश महंत नवलपुरिहा, वेदराम चौहान 'सदाबहार' तमनार, श्रीकांत रत्नाकर बिलासपुर, जलेश्वरी वस्त्रकार, लोमेश कुमार मिर्चे पेंड्री, रुपेन्द्र कुमार यादव, कुलदीप सिन्हा 'दीप', राजकिशोर धिरही, डॉ दुर्गा प्रसाद मेरसा, बिहारी साहू सेलोकर, कुश कुमार साहू बलौदाबाजार, चिंता राम धुर्वे सिंगारपुर, ज्योति महिलांगे, अजयशेखर नेताम अमलोर, पुहुप राम 'पुष्पराज' निषाद मोपर, ओम प्रकाश पात्रे 'ओम', नेहा ठेठवार धरमजयगढ, भुनेश्वर प्रसाद गोपाल, पुष्पराज साहू 'राज' छुरा, सुषमा शर्मा नोएडा दिल्ली, सुषमा प्रेम पटेल रायपुर, प्रियंका महिलांगे, मनीषा अवस्थी एवं अन्य प्रतिभागी शामिल थे।