दिनांक 30/11/2024 दिन शुक्रवार को सुबह 4:00 बजे से ही मौसम खराब होने देखने को मिला एवं पूरा दिन बादल छाए रहे ओर करीब 2 से 2:30 बजे के बीच बारिश होना चालू हो गया जिसे किसान लोग बारदाना को लेकर काफी समस्या मे पड़ गए है आपको बता दे कि हार्वेस्टर के द्वारा धान कटाई की गई और कटवा रहा, किसान खेत से लाए हुए धान को बियारा छत घर आंगन मे कुछ दिन धान को सुखाने मे लगा है ताकि फ्रेश धान को मंडी मे ले जाकर बेच सके लेकिन दिनांक 01/12/2024 दिन शनिवार को सुबह से ही बारिश होना चालू हो गया जहा बारदाना पूरा तरह से भीगने की संभावना बना हुआ है, और अभी तक हल्का फुल्का बारिश हो रह लेकिन छोड़ने कि नाम नही ले रहा किसान अपना बारदाना बचाने के लिए पूरा तरह से सुरक्षित रखने के लिए त्रिपाल और मोरा झिल्ली तरपाई से ढक कर बारदाना को बचाने मे लगा है, अंचल मे बारिश होने निम्न गांव शामिल है जैसे मोहगांव देवगांव जुनवानी तेलासी गैतरा सुद्धावन गाढ़ा कुसमी गिधपुरी मलपुरी बिजराडीह मोहन तमोरी खपरी मोहन भवानीपुर वटगन रिवाडीह बम्हनी चरोदा धौरा भाटा ओड़ान हरीनभट्टा बोहरडीह लटेरा गांवों मे एवं अन्य स्थानों मे बारिश हो रहा है
मौसम खराब के चलते ग्रामीण अंचल मे धान भीगने की आशंका,जिसे लेकर किसान हो रहा परेशान
दिसंबर 02, 2024
0
Tags