आपको बता दे कि ग्राम गिधपुरी मे दिनांक 16/12/2024/ दिन मंगलवार को परमपूज्य गुरु घासीदास बाबा जी का शोभा यात्रा निकाला डीजे साउंड मे नाच गान करते बाबा जी का सतनामी समाज द्वारा बड़ी ही घूम धाम हार्लोस के साथ परमपूज्य गुरु घासीदास बाबा जी का शोभा यात्रा मनाया गया जहा देखा गया भक्त श्रद्धालु प्रेमी लोग काफी जनसंख्या मे उमड़ी और अपने अपने मन इच्छा से पूजा पाठ करके बाबा गुरु घासीदास जी गिरौधपुरी वाले का आशीर्वाद ले रहा है अर्थात पूजा पाठ करने का अवसर मिला
गिधपुरी के गली मोहल्ला चौक चौराहे पर भ्रमण भी किया गया जहा पुरुष महिलाएं लड़की छोटे बड़े बच्चे लोग भी भाग लिया और पूजा अर्चना किया गया एवं बाहर से दूर दराज के लोग देखने भी पहुंचे हुए ,हर साल कि भाती इस साल भी बाबा गुरु घासीदास जी का शोभा यात्रा गिधपुरी वासी द्वारा बड़ी ही घूम धाम सहरणीय से मनाया गया एवं कई जनसंख्या भक्त श्रद्धालु प्रेमी लोग शामिल होकर इस कार्यक्रम मे अपना योगदान दिया गया और बाबा जी का शोभा यात्रा को सफल बनाया गया