सिमगा - प्रधानमंत्री आवास योजना में शहरी मे नियम शिथिल करने की मांग
नगर पालिका सिमगा के सामने जनप्रतिनिधि व आम जनता शहरी आवास योजना 2.0 के नियम को शिथिल करने की मांग को लेकर एक दीवसीय धरना प्रदर्शन मे मांग को लेकर सुबह से ही बैठे आवास योजना में पहले के नियम को बदल कर कुछ अलग नियम जारी किया है जिसके लिए आम लोगों को बहुत परेशिनीयों का सामना करना पड़ रहा है पहले जाति प्रमाण पत्र जरूरी नहीं था ,पिता के जमीन पर बेटे को आवास बनाने का अधिकार था एक वर्ष पहले भरे आवास फार्म भरे का नहीं निकालना ऐसे बहुत सारे नियम कानून को बदल दिया है जिसके कारण बहुत से परिवार आवास हिन हो जायेगा सरकारी नियम का फायदा नहीं उठा पायेगा जिसको जनप्रतिनिधियों ने संज्ञान में लेकर एक दीवसीय धरना प्रदर्शन नगर पालिका सिमगा के सामने बैठकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं और मुख्यमंत्री के नाम एस डी एम को ज्ञापन सौंपेगा जिसमे जन प्रतिनिधि व आम नागरिक अधिक संख्या में उपस्थित है पार्षद ,संजय कोसले, अविनाश दास अशोक देवांगन, अब्दुल खान,शत्रुहन मार्कंडेय,एवन घिदोडे उदेराम,भुखन लाल, श्री चंद,नबी, सहित अधिक संख्या में जन प्रतिनिधि के साथ आम नागरिक उपस्थित रहे
प्रमुख मांग जो है
1 जाति प्रमाण पत्र हाटाने कि मांग।
2 पिता के नाम के जमीन पर बेटे की सहमति पत्र के आधार पर पात्रता देने की मांग।
3 10 वर्षों से निवासरत निवासियों को पटटा प्रदान किया जावे ताकि आवास योजना का लाभ मिल सके।
4 10 वर्षों से निवासरत आबादी जमीन में पट्टा प्रदान किया जाये
5 1 वर्ष पुर्व प्रधान मंत्री आवास हेतु भरे आवेदन को पहले प्राथमिकता दिया जावे।