अभनपुर स्वास्थ्य केंद्र में बड़ा घोटाला, सर्दी खांसी के फर्जी मरीजों को भर्ती कर निकाले पैसे, अब बीएमओ विश्वास को निलंबित करने का आदेश
अभनपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अभनपुर में पिछले कई दिनों से आयुष्मान भारत योजना के तहत फर्जीवाड़े की शिकायत के बाद अब बीएमओ पर गाज गिरा दी गई है। दरअसल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अभनपुर में बीएमओ विश्वास सर्दी खांसी के सामान्य मरीनों को भर्ती कर उनके नाम पर इंसेंटिव कमाने के लिए डॉक्टर मरीजों की पर्ची बदलकर, नाम बदलकर, जिसमें इलेक्ट्रिशियन को स्वीपर बनाकर 10-10 लाख कमाए जिसके बाद उपसंचालक (विज्ञप्त) संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं छत्तीसगढ़ ने रायपुर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को आदेश जारी करते हुए गंभीर भ्रष्टाचार में लिप्त एवम सबसे जूनियर चिकित्सक को शासन के नियमविरुद्ध अभनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बनाए गए प्रभारी खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ उमेश विश्वास को तत्काल पद से हटाते हुए निलंबित करने का आदेश दिया है।
*डॉक्टरों से ज़्यादा डाटा एंट्री करने वालों का कारनामा*
बताया जा रहा है कि इंसेंटिव घोटाले में डॉक्टरों के साथ साथ डाटा एंट्री करने वालों की भूमिका है जितनी इंसेंटिव डॉक्टरों की नहीं उतनी उनकी है। यहां तक कि इस घोटाले में 3 डॉक्टरों का नाम सामने आ रहा है।
*सीएमएचओ के संरक्षण में बड़ा खेला*
बीएमओ उमेश विश्वास के भ्रष्टाचार की कई बार शिकायत के बाद भी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के संरक्षण में उनपर कार्यवाही नहीं हुई यहां तक कि जूनियर डॉक्टर होने के बावजूद उन्हें प्रभारी बीएमओ का पद मिला।
जिसके बाद उपसंचालक ने बीएमओ पर कार्यवाही कर संरक्षण देने वाले उच्च अधिकारियों के ऊपर भी कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई किए जाने हेतु अनुरोध किया है। उप संचालक स्वास्थ्य सेवाएं ने आदेश में डॉक्टर उमेश विश्वास को खंड चिकित्सा अधिकारी के प्रभार से मुक्त करते हुए जिला स्वास्थ्य अधिकारी को जांच कर जांच प्रतिवेदन तत्काल जमा करने आदेश किया है।