राजिम -श्री सालासर सुंदरकांड जन कल्याण समिति नवापारा राजिम द्वारा 11 वर ,वधुओं का सामूहिक विवाह निशुल्क कराया गया,समिति के संस्थापक राजू काबरा, संरक्षक मोहन पंजवानी, अध्यक्ष धरम साहू सचिव नंदकिशोर राठी पूर्व अध्यक्ष रूपेंद्र चंद्राकर एवं समिति के सदस्य गण के द्वारा 11 वर वधू का सामूहिक विवाह निशुल्क कराया गया जिसमें वर और वधु को लगभग डेढ़ लाख का सामान उपहार स्वरूप जीवन यापन के लिए दिया गयाlजिसमें सोने का मंगलसूत्र, चांदी की बिछिया चांदी की पायल वर वधु को हाथ घड़ी,नाक की फूली , पलंग, सोफा ड्रेसिंग टेबल कूलर सिलाई मशीन आदि सामान दिया गया और साथ में विवाह प्रमाण पत्र वितरण किया गया l समिति द्वारा हर साल गरीब कन्याओं का विवाह सामूहिक रूप से समिति के सदस्यों द्वारा कराया जाता है नगर वालों के लिए यह अत्यंत हर्ष की बात है कि नगर में ऐसी समिति है जो कन्याओं को निशुल्क विवाह के लिए इस प्रकार का आयोजन किया गया जाता है ,आने वाले सालों में भी यह समिति गरीब कन्याओं का विवाह करने के लिए अग्रसर हैl इसके लिए अग्रिम पंजीयन करना पड़ता है समिति के सदस्यों द्वारा वर वधु को आशीर्वाद स्वरुप उपहार भेंट किया गया जो उसके जीवन निर्वाह के लिए अति आवश्यक होते हैं समिति के सदस्यों का कहना है कि गरीब कन्याओं का विवाह करके दांपत्य सुखी जीवन के लिए आशीर्वाद देने में उन्हें अति प्रसन्नता होती है जिसके लिए समिति हमेशा से अग्रसर रहती है जो पूरी तरह निशुल्क होता है ,इस प्रकार की आयोजन के लिए समिति आगे भी कार्य करती रहेगी l