तुलसी धाम में जयंती 1982से मना रहे हैं :बाबाजी धनीराम जी
सिमगा अंचल से 15 किमी दूर ग्राम तुलसी मे परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी का जयंती 1982 से मनाया जाता है जहां मानव मानव एक समान बाबा जी का संदेश को प्रदर्शित करता है जहां छत्तीसगढ़ के कोने-कोने से से सभी समाज के लोग जयंती मनाने तुलसी धाम पहुचते है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 15 16 जनवरी को जयंती और चौंका आरती का आयोजन होता है इस बार भी 15 जनवरी को चौंका आरती व 16 जनवरी को जयंती का आयोजन व जैतखाम का पुजा अर्चना कर जैतखाम में पुजा अर्चना कर पालो चढ़ाया जायेगा
सर्व समाज मनाते हैं जयंती
तुलसी धाम में सर्व समाज मिलकर बाबा जी का जयंती बडी धुमधाम से मनाया जाता है जहां बाबा जी ने मनखे मनखे एक समान का संदेश दिया है वह आप तुलसी धाम में देख सकते हैं जहां ऐसे बहुत से समाज मिलजुलकर बाबा धनीराम के साथ जयंती मनाया जाता है
पंथी नृत्य व पंडवानी का आयोजन
तुलसी धाम में बाबाजी के जयंती पर अंतरराष्ट्रीय कलाकर पंडवानी गायिका भी अपना कार्यक्रम देते हैं पंथी नृत्य आडियो वीडियो कैसेट वाले कलाकार भी अपना कार्यक्रम देते हैं जिसमें अंतरराष्ट्रीय पंडवानी गायिका पधश्री उषा बारले जी समे देवी शास्त्री जी,प्रतिमा बारले जी चौंका पार्टी बरबसपुर जय सतनाम सांस्कृतिक कला एवं सत्य प्रचार पंथी समिति ग्राम बैजी कला सत ज्योत पंथी पार्टी नवागांव वाले अनेक पंथी पार्टी ग्राम तुलसी धाम में अपना प्रस्तुति देते हैं
झंडा निकलते हैं बाबा जी के घर से
बाबा जी के जयंती पर जैतखाम व मंदिर में झंडा चढाने के लिए बाबा धनीराम जी के घर से झंडा को पंथी पार्टी के सांथ पुरे मानव समाज पंथी भजन के साथ परघा कर लाते हैं जिसमे अधिक संख्या में संत समाज बाबा जी के जयंती पर उत्साह के साथ जयंती मनाते हैं
एक दिन पहले चौंका आरती होता है
तुलसी धाम में जयंती पर्व के एक दिन पहले चौंका आरती का आयोजन किया जाता है जो दोपहर को शुरू होकर शाम तक समाप्त हो जाता है उसके बाद पंडवानी व पंथी भजन का आयोजन होता है
अलग अलग ज़िलों से आते हैं लोग
तुलसी धाम में बाबा जी के जयंती पर्व मे सर्व समाज के लिए दुर दराज से व अलग-अलग जिलों से कुछ दिन पहले ही आ जाता है जो वहां का माहौल मेला जैसा लगा रहता है जिसको देखने में मन मे उत्साह भरा रहता है
तेंदुभाठा में यदु, निषाद, ध्रुव समाज जयंती मनाते हैं
बाबा धनीराम जी के विचारों को समझकर सत्य के मार्ग में चलने के उपदेश को लेकर तेंदुभाठा में सर्व समाज बाबा जी का जयंती बडी धुम धाम से मनाया जाता है जहां सतनामी समाज एक भी घर का नही है जहां समाज के लोग बाबा जी के विचारों को लेकर बाबा जी के जयंती मना रहे हैं और सत्य के रास्ते पर चल रहे हैं