त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन हेतु प्रवर्गवार आरक्षण की कार्यवाही शांतिपूर्ण सम्पन्न
*सृजन भूमि छत्तीसगढ़ न्यूज़*
बलौदाबाजार,- त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2024-25 के अंतर्गत जिला पंचायत सदस्य एवं जनपद अध्यक्ष पद हेतु सीटों के प्रवर्गवार आरक्षण की प्रक्रिया बुधवार को सफलतापूर्वक संपन्न हुई। यह कार्यवाही बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न हुई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) दीपक सोनी की अध्यक्षता में राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार आरक्षण प्रक्रिया पूरी की गई।
इस प्रक्रिया के दौरान जिले में मौजूद सभी निर्वाचित प्रतिनिधि, राजनीतिक दलों के सदस्य, पंचायत विभाग के अधिकारी और स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति दर्ज की गई। सभा में शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से लॉटरी प्रणाली द्वारा आरक्षण सुनिश्चित किया गया, जिससे सभी पक्ष संतुष्ट नजर आए।
जिला पंचायत सदस्य सीटों का आरक्षण
बलौदाबाजार-भाटापारा जिला पंचायत के कुल 18 निर्वाचन क्षेत्रों में प्रवर्गवार आरक्षण की प्रक्रिया लॉटरी पद्धति से की गई।
लॉटरी के माध्यम से निर्धारित सीटों का विवरण निम्न प्रकार से है:
1. अनुसूचित जाति महिला (SC-W):
क्षेत्र क्रमांक 1
क्षेत्र क्रमांक 9
2. अनुसूचित जाति मुक्त (SC):
क्षेत्र क्रमांक 13
क्षेत्र क्रमांक 14
3. अनुसूचित जनजाति महिला (ST-W):
क्षेत्र क्रमांक 16
क्षेत्र क्रमांक 17
4. अनुसूचित जनजाति मुक्त (ST):
क्षेत्र क्रमांक 6
5. अन्य पिछड़ा वर्ग महिला (OBC-W):
क्षेत्र क्रमांक 12
क्षेत्र क्रमांक 15
6. अन्य पिछड़ा वर्ग मुक्त (OBC):
क्षेत्र क्रमांक 12
7. सामान्य महिला (GEN-W):
क्षेत्र क्रमांक 2
क्षेत्र क्रमांक 7
क्षेत्र क्रमांक 8
क्षेत्र क्रमांक 11
क्षेत्र क्रमांक 18
8. सामान्य मुक्त (GEN):
क्षेत्र क्रमांक 3
क्षेत्र क्रमांक 4
क्षेत्र क्रमांक 5
क्षेत्र क्रमांक 10
जनपद पंचायत अध्यक्ष पद का आरक्षण
जिले की कुल 5 जनपद पंचायतों में अध्यक्ष पद के लिए प्रवर्गवार आरक्षण की कार्यवाही भी लॉटरी पद्धति से पूरी की गई। इसके परिणाम निम्न प्रकार से रहे:
1. जनपद पंचायत भाटापारा: अनुसूचित जाति महिला (SC-W)
2. जनपद पंचायत कसडोल: अनुसूचित जनजाति महिला (ST-W)
3. जनपद पंचायत बलौदाबाजार: सामान्य महिला (GEN-W)
4. जनपद पंचायत पलारी: सामान्य महिला (GEN-W)
5. जनपद पंचायत सिमगा: सामान्य मुक्त (GEN)
स्थानीय जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की उपस्थिति
इस महत्वपूर्ण प्रक्रिया के दौरान सीईओ जिला पंचायत सुश्री दिव्या अग्रवाल, उप संचालक पंचायत सुरेश कुमार कंवर, और जिले के कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। सभी ने प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण बनाने के लिए जिला प्रशासन की सराहना की।
जनप्रतिनिधियों और नागरिकों ने कलेक्टर और उनकी टीम को बधाई दी और उम्मीद जताई कि इस बार का पंचायत चुनाव पूरी तरह से निष्पक्ष और सफल रहेगा।
आम जनता और राजनीतिक दलों की प्रतिक्रियाएं
आरक्षण प्रक्रिया के बाद राजनीतिक दलों के नेताओं ने भी अपनी संतोषजनक प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि लॉटरी प्रणाली से सीटों का आरक्षण सुनिश्चित करना एक न्यायसंगत और पारदर्शी प्रक्रिया है, जिससे हर वर्ग को उचित प्रतिनिधित्व मिल सकेगा।
जनता ने भी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि पंचायत चुनाव में आरक्षण से सभी वर्गों को मौका मिलता है, और यह स्थानीय लोकतंत्र को मजबूत करता है।
पंचायत चुनाव की तैयारियां जोरों पर
आरक्षण प्रक्रिया के शांतिपूर्ण समापन के बाद जिला प्रशासन अब आगामी पंचायत चुनावों की तैयारी में जुट गया है। कलेक्टर दीपक सोनी ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि चुनाव प्रक्रिया को समयबद्ध और व्यवस्थित रूप से पूरा किया जाए।
उम्मीद की जा रही है कि आगामी पंचायत चुनाव में हर वर्ग की समान भागीदारी सुनिश्चित होगी और यह प्रक्रिया जिले के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।