अवैध शराब बेचने वाले पर थाना पलारी पुलिस की कार्यवाही
श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल द्वारा जिले अवैध शराब के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है उक्त निर्देशो के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह अनुविभागीय पुलिस अधिकारी बलौदाबाजार श्रीमति निधी नाग के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी निरीक्षक धीरेन्द्र दुबे के निर्देशन में थाना पलारी पुलिस द्वारा दिनांक 25.01.2025 को थाना पलारी से प्रधान आरक्षक लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा हमराह प्रधान आरक्षक सुनिल वैष्णव आरक्षक मनोज वर्मा , कमल कोसले की टीम गठित कर ग्राम अमेरा के निवासी अमन रात्रे पिता खेदू रात्रे उम्र 23 वर्ष द्वारा अपने घर परछी में अवैध शराब रखे होने कि सूचना पर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया जहां उक्त आरोपी के कब्जे से 02 पारदर्शी झिल्ली में कुल 10 लीटर हाथ भट्ठी कच्ची महुआ शराब किमती 3000/-रू अवैध रूप से शराब रखे मिला उक्त शराब को समक्ष गवाहन के जप्त कर कब्जा पुलिस मे लिया गया आरोपी अमन रात्रे पिता खेदू रात्रे उम्र 23 वर्ष ग्राम अमेरा थाना पलारी के विरूद्ध 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध सदर कायम किया गया एवं आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया । संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी पलारी धीरेन्द्र दुबे, प्रधान आरक्षक लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा हमराह प्रधान आरक्षक सुनिल वैष्णव आरक्षक मनोज वर्मा , कमल कोसले का विशेष योगदान रहा ।