मोवा ओवरब्रिज 3 जनवरी से 7 जनवरी तक रहेगा बंद प्रभावित एरिया पंडरी,मोवा,सड्डू
सृजन भूमि छत्तीसगढ़ न्यूज़
रायपुर। राजधानी के मोवा ओवरब्रिज का उपयोग करने वाले यात्रियों के लिए खबर है कि आज से 7 जनवरी 2025 तक यह ब्रिज बंद रहेगा। लोक निर्माण विभाग (PWD) द्वारा ब्रिज की डामर की परतों को हटाकर नए सिरे से डामरीकरण का कार्य किया जाएगा। इस दौरान यातायात में बाधाएं आ सकती हैं, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
आपको बता दें कि PWD विभाग डामर की परत उखाड़कर ब्रिज की मरम्मत का काम करेगी। इस काम चलते वन-वे करने से ट्रैफिक फसेगा, और अंडरब्रिज में भी जाम लगेगा। ऐसे में पंडरी,मोवा,सद्दू की तरफ से आने वाली गाड़ियों को अंडर ब्रिज और देवेंद्र नगर मंडी गेट की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
इसके लिए पीडब्ल्यूडी ने कलेक्टर से अनुमति ली है। PWD विभाग ने ओवरब्रिज की मरमत के लिए 81 लाख का टेंडर जारी किया है। डामर की परत उखाड़ने का काम आज से शुरू हो जाएगा। बता दें कि ओवरब्रिज के शुरू होने के बाद वन-वे करने से ट्रैफिक फसेगा, जिससे अंडरब्रिज में जाम लगेगा।