आयुष्मान आरोग्य केंद्र गातापार को संस्थागत प्रसव में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया
**ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक उषा कुर्रे हुई सम्मानित**
सृजन भूमि छत्तीसगढ़ - पलारी ।
जिला बलौदाबाजार भाटापारा के पलारी विकासखंड के गातापार आयुष्मान आरोग्य केंद्र को "संस्थागत प्रसव" के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य के लिए सम्मानित किया गया है। यह सम्मान हाल ही में आयोजित जिला स्तरीय आकड़ो के आधार पर प्रदान किया गया।आयुष्मान आरोग्य केंद्र गातापार ने वित्तीय वर्ष में सर्वाधिक संस्थागत प्रसव कराकर मातृ और शिशु मृत्यु दर को कम करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। इसके लिए केंद्र की पूरी टीम की सराहना की गई।स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार, गातापार आयुष्मान आरोग्य केंद्र ने ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाकर और समय पर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराकर यह उपलब्धि हासिल की। गर्भवती महिलाओं को संस्थागत प्रसव के लाभ समझाने और उनके परिवारों को प्रेरित करने में स्वास्थ्य कर्मियों ने बड़ी भूमिका निभाई।
आयुष्मान आरोग्य केंद्र प्रभारी जया वर्मा ने बताया कि उप स्वास्थ्य केंद्र स्तर संस्थागत प्रसव अभी तक हमारे केंद्र मे 62प्रसव हुआ है जो जिले के उप स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर सर्वाधिक है सबसे ज्यादा प्रसव कराने वाली ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक (आरएचओ) उषा कुर्रे है यह सम्मान आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिया गया यह सम्मान उनको उनके कर्तव्य एवं दायित्वों को उच्च अधिकारीयों के उचित मार्गदर्शन मे उपलब्धि प्राप्त हुआ है यह सम्मान उनकी मेहनत और समर्पण का नतीजा है। हमारा उद्देश्य है कि हर गर्भवती महिला को सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण प्रसव सुविधाएं मिलें।"गातापार आयुष्मान आरोग्य केंद्र द्वारा उठाए गए इस कदम से न केवल मातृ स्वास्थ्य में सुधार हुआ है, बल्कि ग्रामीण समुदायों में स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति विश्वास भी बढ़ा है। स्वास्थ्य विभाग ने अन्य केंद्रों को भी इसी प्रकार की पहल करने की अपील की है।यह सम्मान गातापार क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है और यह दर्शाता है कि सामुदायिक प्रयास और समर्पण से किसी भी चुनौती को पार किया जा सकता है।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा गातापार आयुष्मान आरोग्य केंद्र ने जिस प्रकार मातृ और शिशु स्वास्थ्य के लिए कार्य किया है, वह सराहनीय है। उनकी यह उपलब्धि अन्य स्वास्थ्य केंद्रों के लिए प्रेरणादायक है।
इस सम्मान के अवसर पर जिले के जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी राजेश अवस्थी, एनएचएम प्रभारी, डॉ कुरवंशी,आयुष्मान आरोग्य केंद्र प्रभारी जया वर्मा,आरएचओ उषा कुर्रे एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।