गणतंत्र दिवस पर शिक्षक हुए सम्मानित
पलारीः- कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी पलारी द्वारा 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर विकासखण्ड पलारी के अलग अलग विद्यालय के शिक्षकों का सम्मान किया गया। गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री नरेश कुमार वर्मा जी ने नवपहल करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को शाल श्रीफल तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किये। श्री नरेश कुमार वर्मा जी ने बताया कि इस नवपहल से शिक्षक वर्ग उत्साहित होंगे और बेहतर ढंग से पालको एवं समुदाय के साथ समन्वय कर शिक्षा के क्षेत्र में अच्छे कार्य करेंगे।
सम्मानित होने वाले शिक्षकों में कु. रजनी साहू सहायक शिक्षक एल.बी. शास.प्राथ. शाला बलौदी, एवं श्री देवकुमार मारकंडे सहायक शिक्षक एल.बी. शास.प्राथ. शाला छेरकापुर, को नई शिक्षा नीति के तहत कक्षा में सभी बच्चों का एफ.एल.एन स्तर उपलब्धि के लिए, श्रीमती कौशिल्या कन्नौजे सहायक शिक्षक एल.बी. शास.प्राथ.शाला कोसमंदी, को बच्चों का अच्छा अभ्यास करानें एवं कक्षा में प्रतिदिन नियमित रूप से विषयगत लेखन गतिविधी का अवसर देने, श्री हीराशंकर मनहरे सहायक शिक्षक एल.बी. शास.प्राथ. शाला मोहतरा, को प्रतिदिन कक्षा में सहायक शिक्षण सामग्री के साथ अध्यापन कराने, पुस्तकालय का नियमित कार्यात्मक उपयोग करने, श्रीमती शशिप्रभा वर्मा, प्रधानपाठक शास.प्राथ. शाला केशला को .. अकादमिक तथा प्रशासनिक संतुलन कर समन्वय स्थापित करने एवं संकुल स्तर पर मास्टर ट्रेनर का कार्य करने पर दिया गया।
इस अवसर पर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री नरेश कुमार वर्मा, पूर्व विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री के.एन. वर्मा, सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री सतीश महेश्वरी, लेखापाल टी.एस. साहू, भोलाराम साहू, शिवकुमार सेन, टी.एस.ध्रुव, थानेश्वर चन्द्रवंशी, पी.के साहू, सौरभ ध्रुव, वेदकुमार साहू, आकाश ध्रुव, एवं कार्यालय के सभी कर्मचारी उपस्थित रहें।