एसपी कार्यालय के सामने होगा प्रर्दशन
धमतरी -बसपा जिलाध्यक्ष आशीष रात्रे ने बताया कि दिनांक 23 दिसंबर को बिरेझर चौकी क्षेत्र के अन्तर्गत एक गांव की कालेज छात्रा सिहाद कालेज जाने के लिए घर से निकली हैं लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटी फिर 24 दिसंबर को बिरेझर चौकी में गुमशुदगी दर्ज कराई गई। 26 दिसबंर को धमतरी एसपी से परिवार के लोगों व्दारा मुलाकात किया गया। लेकिन आज दिनांक तक कालेज छात्रा का कोई पता नहीं चला है जिससे परिवार वाले सादमे में है पीड़ित परिवार वालों के साथ बसपा धमतरी एसपी कार्यालय के सामने प्रदर्शन करेंगे पूर्व में भी चौकी क्षेत्र के अन्तर्गत एक नाबालिग स्कूली छात्र को अज्ञात महिला व्दारा स्कूल के सामने से स्कूटी में बैठकर नागपुर ले गया था जिसे पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तत्काल वापस लाया गया था।परन्तु 23 दिसंबर से लापता कॉलेज छात्रा को ढूंढने में पुलिस असफल रहा है।जिसके विरोध में परिजन एवं बहुजन समाज पार्टी के द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन करेंगे।