आपको बता दे कि ग्राम मोहगांव मे सरल सुभाव लोकप्रिय कर्म ठाठ के साथ गांव के विकास करने तथा पढ़े लिखे शिक्षित प्रत्याशी सरिता दीवान घर घर जाकर बड़े छोटे भैया भाभी चाचा चाची मां पापा बहन भाई बंधुओं एवं मंदिर देवालय में जाकर बाबा गुरु घासीदास शेरावाली माताओं भोलेनाथ महादेव जैसे शनि देव मंदिर जाकर अपने इच्छा अनुसार कबूल कर अपना आशीर्वाद ले रहा ग्राम पंचायत मोहगांव एक छोटा सा नगरी है यह नगरी को एक नया आयाम मे बदलने एवं ग्रामीण का विकास कार्य करवाने के भाती लोकतंत्र रणनीति अपनाई है ग्रामीण अंचल मे रहने वाले से अधिक आशीर्वाद मिल रहा लगता है इस बार प्रचंड बहुमत से जीत तय है
,मेरा गांव, मेरा परिवार, मिलकर करेंगे गांव का विकास
ग्राम पंचायत मोहगांव के विकास कार्य को कमजोर देखते हुए इस लाचारी पन को दूर करने मे सरिता दीवान अपना अहम भूमिका निभाएगा गांव के जनता से अपनी पहली प्राथमिकताएं नकली मत पत्र में दर्शा दिया गया है जैसे की 23/02/2023 को इलेक्शन डेट मे अगर जीत हो गया तो सपात ग्रहण लेने के बाद
ग्राम पंचायत मोहगांव मे विकास कार्य धड़ाके से होना चालू कर दिया जाएगा जैसे
(1) गली व मोहल्ले मे कंक्रीट रोड बनवाना
(2) नल जल योजना के तहत पानी की व्यवस्था करवाना
(3) गांव गली मोहल्ले मे बिजली की व्यवस्था करवाना
(4) सतनाम भवन का निर्माण करवाना
(5) सर्व आदिवासी समाज शहीद वीर नारायण सिंह चबूतरा बनवाकर मूर्ति स्थापना एवं भवन निर्माण करवाना
(6) यादव समाज के लिए राधा कृष्ण मूर्ति स्थापना करवाना
(7) कवल वंशी कंवर समाज भवन निर्माण करवाना
(8) 10 वी कक्षा मे प्रथम श्रेणी से पास होने पर 5,000 एवं 12 वी कक्षा मे पास होने पर 7,000 प्रोत्साहन राशि प्रदान करना
(9) साहू समाज के लिए भवन निर्माण आदि घोषणा की गई है माहौल को देखते हुए यह बात स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा कि लोगों का सहमति जिस तरह से मिल रहा उस हिसाब से तर्क लगाया जा सकता है कि सरपंच चुनाव सरिता दीवान ही विजय होगा अब देखने वाले बात यह होगा कि जनता किस मोड़ तक जाकर महुमत से विजय बनाता है