आवास योजना में छुटे हुए पात्र परिवारों का सर्वेक्षण
बलौदाबाजार।
ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण हेतु पात्र परंतु योजना में लाभ से वंचीत परिवारों को लाभ पहुँचाने हेतु आवास प्लस 2.0 के माध्यम से प्रत्येक ग्राम पंचायतों में सवेक्षण का कार्य किया जा रहा है।
कलेक्टर बलौदाबाजार-भाटापारा श्री दीपक सोनी द्वारा सभी छुटे हुए पात्र परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का लाभ लेने के लिये सर्वेक्षण में शामिल होने की अपील की है। उन्होने कहा है कि जिले में कोई भी पात्र परिवार प्रधानमंत्री आवास योजना सर्वेक्षण में छुटना नही चाहिए। इस योजना का लाभ लेने हेतु ग्राम पंचायत से सम्पर्क कर सर्वे में अपना नाम सम्मिलित कराये।
दीपक सोनी कलेक्टर के निर्देषन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दिव्या अग्रवाल के मार्गदर्षन में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत जिले में सभी जनपद पंचायतों के ग्राम पंचायतों में सर्वेक्षण के लिए सचिव, रोजगार सहायक एवं आवास मित्र को प्रगणक बनाया गया है। प्रगणक द्वारा आवास प्लस 2.0 एप के माध्यम से सर्वे किया जा रहा है। साथ ही कोई भी व्यक्ति स्वयं एप के माध्यम से सर्वे कर सकता है। सर्वे हेतु आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड परिवार का विवरण अनिवार्य है। सर्वे में कुछ भी तकनीकी समस्या आने पर संबंधित जनपद पंचायत के आवास शाखा से संपर्क किया जा सकता है।
स्वयं सर्वे करने हेतु आवास प्लस 2024 एप एवं आधार फेस आरडी एप डाउनलोड कर सर्वे कर सकते है। एप डाउनलोड करने हेतु लिंक pmayg.nic.in/infoapp.html है एप डाउनलोड करने के पष्चात् स्वयं के आधार नंबर से लॉगिन कर सर्वे किया जा सकता है।